श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार अग्रसर

न्यूज इन नंबर्सकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के श्रमिक वर्ग के लोगों के विकास के लिए हमेशा ही अग्रसर रही है. पिछले चार वर्षों में यहां श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है, जिसका लाभ यहां के करीब 50 लाख लोगों को फायदा मिला है. श्रम विभाग द्वारा किये गये इंप्लॉयमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

न्यूज इन नंबर्सकोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के श्रमिक वर्ग के लोगों के विकास के लिए हमेशा ही अग्रसर रही है. पिछले चार वर्षों में यहां श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है, जिसका लाभ यहां के करीब 50 लाख लोगों को फायदा मिला है. श्रम विभाग द्वारा किये गये इंप्लॉयमेंट बैंक पोर्टल से भी बेरोजगारों को काफी फायदा हो रहा है. अब तक इंप्लॉयमेंट बैंक में 15 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, इसके साथ 279 कंपनियों ने भी अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है, जो इस बैंक के माध्यम से लोगों की नियुक्ति करती है. बंगाल में मिले रोजगार का आंकड़ावर्ष संख्या2011-12 10 लाख2012-13 12 लाख2013-14 13.22 लाख2014-15 16 लाख2015-16 20 लाख (लक्ष्य)राज्य में असंगठित श्रमिक व उनमें वितरित किये गये फंड का आंकड़ावर्ष संख्या लाभान्वित लोग राशि2001-2011 26 लाख 45 हजार 9 करोड़ रुपये2011- 2014 36 लाख 6.32 लाख 176 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version