बनगांव लोकल ट्रेन में सोने की चेन की छिनताई
कोलकाता. बनगांव लोकल ट्रेन में सोमवार रात एक छिनताईबाज एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रेन में काफी भीड़ थी. इसका फायदा उठा कर एक छिनताईबाज शांतनु इंदू के गले से सोने की चेन झपट कर ट्रेन से कूद गया. शांतनु ने घटना की […]
कोलकाता. बनगांव लोकल ट्रेन में सोमवार रात एक छिनताईबाज एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रेन में काफी भीड़ थी. इसका फायदा उठा कर एक छिनताईबाज शांतनु इंदू के गले से सोने की चेन झपट कर ट्रेन से कूद गया. शांतनु ने घटना की शिकायत सियालदह राजकीय रेल पुलिस थाने में दर्ज करायी है. गौरतलब है कि सियालदह राजकीय रेल पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी और छिनताई की घटनाएं लगातार घट रही हैं.