कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से तीन वार्डों में इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. इनमें से दो तृणमूल के बागी थे, जो चुनाव जीतने के बाद फौरन तृणमूल में शामिल हो गये. 17 नंबर वार्ड से विजयी निर्दलीय उम्मीदवार मोहन कुमार गुप्ता एवं 80 नंबर वार्ड से विजयी निर्दलीय उम्मीदवार अनवर खान ने मंगलवार को तृणमूल पार्षद के रूप में शपथ ग्रहण किया. दो निर्दलीय उम्मीदवारों के तृणमूल में शामिल होने के बाद अब एकमात्र निर्दलीय पार्षद के रूप में 137 नंबर वार्ड के विजेता रहमत आलम अंसारी बचे हैं, जिन्होंने तृणमूल के दिग्गज नेता अमीन अंसारी को शिकस्त दी. अमीन अंसारी निवर्तमान मेयर परिषद सदस्य शमशुज्जमां अंसारी के भाई हैं. इस परिस्थिति में अब सबकी नजरें रहमत आलम अंसारी पर जा टिकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि किसी दल में शामिल होने का अभी उनका कोई इरादा नहीं है. श्री अंसारी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने न तो अभी तक कुछ सोचा है और न ही कोई फैसला किया है. किसी दल में शामिल होने से पहले वह अपने वार्ड की जनता से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे, क्योंकि उन्होंने ही उन्हें वोट देकर जिताया है. श्री अंसारी ने बताया कि उन्हें किसी दल से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है और न ही किसी से इस संबंध में कोई बात हुई है. श्री अंसारी ने बताया कि फिलहाल किसी दल में शामिल होने के बजाय अभी जीत की खुशी मनाने का समय है और वह वही कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अभी किसी दल में जाने का फैसला नहीं किया : अंसारी
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से तीन वार्डों में इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. इनमें से दो तृणमूल के बागी थे, जो चुनाव जीतने के बाद फौरन तृणमूल में शामिल हो गये. 17 नंबर वार्ड से विजयी निर्दलीय उम्मीदवार मोहन कुमार गुप्ता एवं 80 नंबर वार्ड से विजयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement