व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
हुगली. चुंचुड़ा स्टेशन के निकट एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना सोमवार की रात घटी. मृतक की शिनाख्त पीयूष तालुकदार (45) के रूप में हुई है. वह स्टेशन के निकट फास्ट फूड की एक दुकान चलाता था. घटना से इलाके में सनसनी है. सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात करीब […]
हुगली. चुंचुड़ा स्टेशन के निकट एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना सोमवार की रात घटी. मृतक की शिनाख्त पीयूष तालुकदार (45) के रूप में हुई है. वह स्टेशन के निकट फास्ट फूड की एक दुकान चलाता था. घटना से इलाके में सनसनी है. सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल पर सवार हो कुछ लोग उसकी दुकान पर आये थे. बातचीत करने के बाद वे पीयूष को दुकान से थोड़ी दूर पर ले गये और उसे गोली मारकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय अस्पताल ले जाने पर पीयूष को मृत घोषित कर दिया गया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पीयूष के सिर और पेट में गोली मारी गयी थी. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. पीयूष की किसी से रंजिश होने की भी जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.