हेस्टिंग्स जूट मिल में प्रदर्शन -निकाले गये श्रमिकों को काम पर रखने की मांग

-मिल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच अहम बैठकहुगली. रिसड़ा स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल से निकाले गये 22 श्रमिकों को वापस काम पर रखे जाने की मांग पर श्रमिकों का प्रदर्शन मंगलवार की देर शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन सोमवार की रात से शुरू हुआ था. मिल के ड्राइंग विभाग से शुरू होनेवाले प्रदर्शन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:05 PM

-मिल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच अहम बैठकहुगली. रिसड़ा स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल से निकाले गये 22 श्रमिकों को वापस काम पर रखे जाने की मांग पर श्रमिकों का प्रदर्शन मंगलवार की देर शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन सोमवार की रात से शुरू हुआ था. मिल के ड्राइंग विभाग से शुरू होनेवाले प्रदर्शन का असर अन्य विभागों पर भी पड़ने लगा, इसलिए मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक पूरे मिल का काम ठप हो गया. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले मिल के तत्कालीन सीइओ एसएन पाल पर हमला और मिल परिसर में तोड़फोड़ के आरोप में 22 श्रमिकों को निकाल दिया गया था. इस विवाद को सुलझाने के लिए मिल के मौजूदा सीइओ एसएन पान, नव निर्वाचित पार्षद जाहिद हसन खान समेत करीब नौ श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. बैठक में मिल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि इन श्रमिकों को वापस काम पर रखे जाने पर विचार होगा. इस मुद्दे को मिल मालिक के समक्ष रखा जायेगा. प्रबंधन ने फिलहाल श्रमिकों से काम पर वापस लौटने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version