हिडको को नहीं मिला इंफोसिस का कोई पत्र : मंत्री
राज्य के शहरी विकास मंत्री ने किया दावाकोलकाता. आइटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस द्वारा राज्य सरकार को पत्र देने की घटना को खारिज करते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि उनके विभाग के अंतर्गत की संस्था हिडको को पत्र दिये जाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है. उन्होंने दावा […]
राज्य के शहरी विकास मंत्री ने किया दावाकोलकाता. आइटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस द्वारा राज्य सरकार को पत्र देने की घटना को खारिज करते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि उनके विभाग के अंतर्गत की संस्था हिडको को पत्र दिये जाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी तक हिडको को इस प्रकार का कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में मीडिया का एक धड़ा सत्तारूढ़ पार्टी व राज्य सरकार के खिलाफ अभियान चला रहा है और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. कुछ विपक्षी पार्टियां, जिनका कोई यहां आधार नहीं हैं, वह इन अफवाहों को तुल दे रही हैं. उन्होंने कहा कि राजारहाट में इन्फोसिस के लिए राज्य सरकार ने जमीन रखी है और कंपनी जब चाहे वहां निर्माण कार्य शुरू कर सकती है. इस योजना को सेज की मर्यादा मिलेगी या नहीं, इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह उनके विभाग के अंतर्गत नहीं पड़ता है. इस संबंध में आइटी मंत्री ही कुछ कह सकते हैं.