बंगाल में कीर्तिमान स्थापित करेंगे स्वास्थ्यवर्द्धक के उत्पाद : संगीता वाजपेयी

कोलकाता. स्वास्थ्यवर्द्धक फार्मेसी प्रा. लि. की निदेशक संगीता वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल में कंपनी के आयुर्वेदिक एवं हर्बल उत्पादों को जारी किये जाने के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सन् 1932 में स्व. वैद्य जगन्नाथ शर्मा वाजपेयी द्वारा स्थापित कंपनी के उत्पादों ने उत्तर एवं मध्य भारत में उत्पाद की गुणवत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:06 PM

कोलकाता. स्वास्थ्यवर्द्धक फार्मेसी प्रा. लि. की निदेशक संगीता वाजपेयी ने पश्चिम बंगाल में कंपनी के आयुर्वेदिक एवं हर्बल उत्पादों को जारी किये जाने के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सन् 1932 में स्व. वैद्य जगन्नाथ शर्मा वाजपेयी द्वारा स्थापित कंपनी के उत्पादों ने उत्तर एवं मध्य भारत में उत्पाद की गुणवत्ता से नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यवर्द्धक ग्रुप का संचालन कंपनी के निदेशक प्रदीप वाजपेयी कर रहे हैं. स्वस्थ भारत और स्वस्थ बंगाल के सिद्धांत पर राष्ट्र में कंपनी के करीब 500 से अधिक उत्पादों को नागरिकों तक पहुंचाने की योजना है. कंपनी के महाप्रबंधक संजय चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे देश में कंपनी का नेटवर्क मजबूत है. इस अवसर पर शंकर लाल तिवारी, राम लाल तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version