कोलकाता एयरपोर्ट से 20 लाख का सोना जब्त
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग विमान यात्रियों के पास से मंगलवार सुबह 755 ग्राम गोल्ड बार जब्त किया. ये दोनों स्पाइस जेट की विमान से बैकांक से कोलकाता आये थे. जब्त किये गये गोल्ड बार की कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये बतायी गयी है. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, […]
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने दो अलग-अलग विमान यात्रियों के पास से मंगलवार सुबह 755 ग्राम गोल्ड बार जब्त किया. ये दोनों स्पाइस जेट की विमान से बैकांक से कोलकाता आये थे. जब्त किये गये गोल्ड बार की कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये बतायी गयी है. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, सोनू दबास और जगबीर सिंह सुबह बैकांक से कोलकाता आये थे. दोनों ने अपने वैलेट में गोल्ड बार को छिपा कर रखा था. जांच के दौरान उनके पास मेटल होने की जानकारी मिलने पर उन दोनों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उनके पास से 755 ग्राम गोल्ड मिला. गोल्ड को जब्त कर दोनों को छोड़ दिया गया. दोनों दिल्ली के रहनेवाले हैं.