संरक्षा पुरस्कार से 12 रेलकर्मी सम्मानित

-फोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरी प्लेस में मंगलवार को महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया. अप्रैल में संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 रेलकर्मियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिये गये. पुरस्कार पानेवालों में ट्रैकमैन सुरेंद्र सिंह और जलाधर मंडल (नलहाटी/हावड़ा मंडल), सीनियर तकनीशियन विद्युत कुमार भौमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

-फोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरी प्लेस में मंगलवार को महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया. अप्रैल में संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 रेलकर्मियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिये गये. पुरस्कार पानेवालों में ट्रैकमैन सुरेंद्र सिंह और जलाधर मंडल (नलहाटी/हावड़ा मंडल), सीनियर तकनीशियन विद्युत कुमार भौमिक (रानाघाट/ सियालदह), की-मैन जोगिंदर यादव व विक्रम यादव (नैहाटी/सियालदह), विप्लव कुमार मलिक (पी-डब्ल्यू सेफ्टी/ सियालदह), प्रभात मंडल (मेट/ आसनसोल), असिस्टेंट स्टेशन मैनेजर लाल बाबू रजक (आसनसोल), आरके दास (गेट कीपर/आसनसोल), स्टेशन मैनेजर केएन मंडल (आसनसोल), जयनाल मलिक (मेट/आसनसोल) व दीपक कुमार (ट्रैकमैन, जमालपुर/मालदा) हैं. पुरस्कार वितरण समारोह में अपर महाप्रबंधक बीके पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, चीफ ऑपरेशन ऑफिसर चित्त दास के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि रेल के सफल और सुरक्षित संचालन में अपना अहम योगदान देनेवाले रेलकर्मियों को मुख्यालय द्वारा प्रत्येक महीने सम्मानित किया जाता है. इस दौरान श्री महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों से आग्रह किया कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी बरतें, जिससे कि पूर्व रेलवे में शून्य दुर्घटनावाला जोन बनाने में कामयाबी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version