ट्रक ऑपरेटरों ने किया धरना-प्रदर्शन
कोलकाता: पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के अत्याचार से तंग आकर ट्रक ऑपरेटरों ने बृहत्तर आंदोलन करने का फैसला किया है. इस कड़ी में मंगलवार को फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशंस की ओर से रानी रासमणि एवेन्यू में धरना प्रदर्शन किया गया. एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि […]
कोलकाता: पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के अत्याचार से तंग आकर ट्रक ऑपरेटरों ने बृहत्तर आंदोलन करने का फैसला किया है. इस कड़ी में मंगलवार को फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशंस की ओर से रानी रासमणि एवेन्यू में धरना प्रदर्शन किया गया.
एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय थानों को वाणिज्यिक वाहनों के कागजातों की जांच की अधिसूचना एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक धांधली की जा रही है. इस पर निगरानी के लिए मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स का गठन भी किया है, लेकिन यह सिर्फ एक दिखावा मात्र है. मंगलवार को रानी रासमणि ऐवन्यू में हुए धरना प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल के करीब 19 जिलों के ट्रक ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने बताया कि दिन पर दिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से वाणिज्यिक वाहनों को ओवरलोडिंग के नाम पर परेशान किया जाता है. साथ ही विभिन्न राजमार्ग पर अवस्थित थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाणिज्यिक वाहनों को कागजात जांच के नाम पर करोड़ों की वसूली कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की राय के अनुसार ट्रकों को ओवरलोडिंग का दोषी पाये जाने पर ऑफ लोडिंग कर जुर्माना करना होगा, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस राय की धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसके बदले अवैध रूप से पैसे लेकर इन गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है.