उसके पास से पुलिस को 25 ग्राम कोकीन मिली है. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलत: नाइजेरिया का रहने वाला है और गत जुलाई महीने में छात्र वीजा के जरिये नाइजीरिया से दिल्ली आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से महानगर आकर यहां बऊबाजार इलाके के एक होटल में रुका था. मुखबिरों से पता चला कि इस व्यक्ति के पास कुछ संदिग्ध सामान है.
इसके बाद उस होटल में तलाशी ली गयी और उस नाइजीरियन के पास से पुलिस को 25 ग्राम कोकीन मिला. भारतीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 25 लाख रुपये के करीब बतायी गयी है. पुलिस को शक है कि वर्ष 2012 में कुछ नाइजीरियन महानगर में ड्रग्स की सप्लाइ करने आये थे और इंटाली इलाके में गिरफ्तार हुए थे. यह उसी गिरोह का सदस्य है और महानगर में यह कोकीन की सप्लाई करने के लिए ही यहां आया था. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक छात्र वीजा पुलिस को मिला है. उससे पूछताछ जारी है.