नये प्रायोजक की तलाश में तीरांदाजी संघ
कोलकाता. रियो ओलंपिक शुरू होने में करीब एक साल का समय रह गया है और भारतीय तीरदांजी संघ नये प्रायोजक ही तलाश में लगा हुआ है, क्योंकि अब तक प्रायोजक रहे टाटा ने तीन साल के करार के पूरा होने से पहले ही अपना हाथ खींच लिया है. तीरदांजी संघ की वेबसाइट पर दी गयी […]
कोलकाता. रियो ओलंपिक शुरू होने में करीब एक साल का समय रह गया है और भारतीय तीरदांजी संघ नये प्रायोजक ही तलाश में लगा हुआ है, क्योंकि अब तक प्रायोजक रहे टाटा ने तीन साल के करार के पूरा होने से पहले ही अपना हाथ खींच लिया है. तीरदांजी संघ की वेबसाइट पर दी गयी सूचना के अनुसार संघ ने प्रायोजकों को आमंत्रित किया है. इस बीच संघ को जून में अपने सीमित साधनों से ही राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़ेगा, जिसमें से विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम का चयन करना है. यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से कोपनहेगन में शुरू होगी. टाटा ने हमेंे सूचित किया है कि वह संघ के साथ अपने करार को आगे जारी रखने में असमर्थ है. बताया जाता है कि टाटा को इस करार के लिए ढाई करोड़ रुपये प्रतिवर्ष देने होते हंै.