ग्रामीण बैंक कर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
कोलकाता: ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन का 12वां राष्ट्रीय सम्मेलनमहाजाति सदन में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से ग्रामीण बैंक एसोसिएशन से जुड़े करीब 1500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, बिहार व झारखंड से भी ग्रामीण बैंक एसोसिएशन से जुड़े करीब 100 से ज्यादा प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं. […]
कोलकाता: ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन का 12वां राष्ट्रीय सम्मेलनमहाजाति सदन में शनिवार से शुरू हुआ. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से ग्रामीण बैंक एसोसिएशन से जुड़े करीब 1500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, बिहार व झारखंड से भी ग्रामीण बैंक एसोसिएशन से जुड़े करीब 100 से ज्यादा प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं.
सम्मेलन में ग्रामीण बैंकों व उसके कर्मियों की प्रमुख मांगों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. सम्मेलन का उदघाटन सीटू के महासचिव व सांसद कॉमरेड तपन सेन व सांसद बासुदेव आचार्य ने किया. सम्मेलन में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एंड इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े 31 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
इसमें यूबीजीओइए के महासचिव डॉ एसके कुमर, सेंट्रल कमेटी के सदस्य अनिल कुमार झा, शिवाजी प्रसाद, रामाशीष यादव, विवेक चंद्र मेहता, राधेश्याम पासवान, दिलीप कुमार कामत, अरविंद कुमार, शैलेश कुमार पांडेय आदि शामिल हैं. एसके कुमर ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में राष्ट्रीयकृत बैंककर्मियों के समान पेंशन व अन्य सुविधाएं देने, कर्मियों को कंप्यूटर इनक्रीमेंट देने सहित अन्य प्रमुख मांगे हैं. वहीं, बातचीत में सेंट्रल कमेटी सदस्य अनिल कुमार झा ने केंद्र सरकार से ग्रामीण बैंक कर्मियों की लंबित विभिन्न मांगों पर गंभीरता से विचार कर ठोस कदम उठाने की मांग की. सम्मेलन में बिहार व झारखंड से अरविंद कुमार सिन्हा, आरएनपी सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह आदि शिरकत कर रहे हैं.