डाबर बेबी केयर ऑयल बाजार में लांच
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. गत 130 वर्षों से लोगों के मन विश्वास का प्रतीक समझे जाने वाले डाबर इंडिया लिमिटेड ने नवजात शिशु की नाजुक व कोमल शरीर को मजबूती प्रदान करने के लिए डाबर बेबी मसाज ऑयल नामक एक नया बेबी प्रोडक्ट बाजार में उतारा है. बुधवार को महानगर के पांच सितारा होटल में […]
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. गत 130 वर्षों से लोगों के मन विश्वास का प्रतीक समझे जाने वाले डाबर इंडिया लिमिटेड ने नवजात शिशु की नाजुक व कोमल शरीर को मजबूती प्रदान करने के लिए डाबर बेबी मसाज ऑयल नामक एक नया बेबी प्रोडक्ट बाजार में उतारा है. बुधवार को महानगर के पांच सितारा होटल में बॉलीवुड अदाकारा कांकना सेन शर्मा ने इस प्रोडक्ट को लांच किया. मौके पर उन्होंने कहा कि डाबर के अब तक के सभी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से उन्हें काफी फायदा पहुंचा है. इस नये प्रोडक्ट बेबी केयर ऑयल का इस्तेमाल वह सबसे पहले अपने बच्चे के लिए कर चुकी हैं. इससे उनके बच्चे को मिलने वाले लाभ के कारण ही उन्होंने इस कंपनी के साथ जुड़ने का निर्णय लिया. मौके पर डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के कैटेगरी हेड, मदर एंड चाइल्ड केयर, श्री रामाराव धमीजा ने कहा कि जब बात शिशु के स्वास्थ्य की आती है तो पीढि़यों से अभिभावकों की जुबान पर डाबर जैसे भरोसेमंद ब्रांड का नाम आता है. डाबर बेबी मसाज ऑयल में ऑलिव एंड आमंड है, जो बच्चों की नाजुक त्वचा को अतिरिक्त पोषण प्रदान करता है. इसकी नियमित मालिश से हड्डियां व मांसपेशियां मजबूत होती हैं. डाबर बेबी ऑयल पैराफिन तथा कृत्रिम रंगों से मुक्त है. बाजार में इस तेल के 100 मिलीग्राम की कीमत 110 रुपये व 200 मिली ग्राम की कीमत दो सौ रुपये रखी गयी है.