एएसआइ का सिर फोड़ने के आरोप में दो सिविक पुलिसकर्मी गिरफ्तार
कोलकाता. पुलिस के एक एएसआइ को पीटने और उसका सिर फोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो सिविक पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बिदूरनाथ और राजू दास बताये गये हैं. दोनों बशीरहाट के भैवला गांव के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि 25 अप्रैल को मतदान के दिन मिनाखां थाने के एएसआइ […]
कोलकाता. पुलिस के एक एएसआइ को पीटने और उसका सिर फोड़ने के आरोप में पुलिस ने दो सिविक पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बिदूरनाथ और राजू दास बताये गये हैं. दोनों बशीरहाट के भैवला गांव के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि 25 अप्रैल को मतदान के दिन मिनाखां थाने के एएसआइ उत्पल घोष मिनाखां थाने से मोटरसाइकिल चला कर बशीरहाट अदालत की ओर जा रहे थे. बशीरहाट आरएन रोड होकर जाने के दौरान भैवला कालीबाड़ी के नजदीक रास्ता जाम होने की वजह से वह फंस गये. घटना के समय उत्पल घोष को पुलिस के यूनीफार्म देख कर कई लोगों ने हमला किया, इनमें दो सिविक पुलिसकर्मी भी शामिल थे.