64.65 लाख के जाली नोट बरामद
कोलाकाता. जाली नोट के खिलाफ अभियान चला रहे साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की. बीएसएफ ने मालदह जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव से 64.65 लाख के जाली नोट बरामद किये. यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. जाली नोट के साथ 20 बटालियन बीएसएफ ने […]
कोलाकाता. जाली नोट के खिलाफ अभियान चला रहे साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की. बीएसएफ ने मालदह जिला में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव से 64.65 लाख के जाली नोट बरामद किये. यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. जाली नोट के साथ 20 बटालियन बीएसएफ ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है बरामद जाली नोट और उसे लाने वाले तस्कर को पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस कामयाबी की खबर पा कर बीएसएफ के डीआइजी एसएचक्यू अर्जुन सिंह राठौर एवं 20 बटालियन के कमांडेंट संकठा प्रसाद वहां पहुूंचे और बीएसएफ जवानों की पीठ थपथपाई. आइजी बीएसएफ साउथ बंगाल संदीप सालुंके ने भी इस कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी है. इस अवसर पर श्री राठौर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर छह मई को असिस्टेंट कमांडेंट अनूप कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चलाया और मालदह जिला के वैश्नवनगर पुलिस थानांतर्गत दौलतपुर गांव तस्करों के एक गिरोह पर छापा मारा. यह तस्कर बांग्लादेश से जाली नोट लेकर भारत में प्रवेश कर रहे थे. बीएसएफ की टुकड़ी को देख कर तस्कर टीम के अधिकतर सदस्य तो फरार हो गये, पर बीएसएफ के जवानों ने एक को धर दबोचा, उसके बाद से जाली नोट के दो बड़े बंडल बरामद हुए. जो 64.65 लाख जाली नोट थे. सभी जाली नोट 500 और 1000 रुपये के थे. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बरकत अली है, वह दौलतपुर गांव का ही रहने वाला है.