सदस्यता अभियान शुरू करेगा इंटक
कोलकाता. श्रमिक संगठन इंटक जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश इंटक कार्यसमिति की पांचवीं बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेन पांडेय के नेतृत्व में हुई इंटक कार्यसमिति की इस बैठक में पश्चिम बंगाल इंटक के पर्यवेक्षक सीपी सिंह भी मौजूद थे. इस बैठक के माध्यम […]
कोलकाता. श्रमिक संगठन इंटक जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश इंटक कार्यसमिति की पांचवीं बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रदेश इंटक अध्यक्ष रमेन पांडेय के नेतृत्व में हुई इंटक कार्यसमिति की इस बैठक में पश्चिम बंगाल इंटक के पर्यवेक्षक सीपी सिंह भी मौजूद थे. इस बैठक के माध्यम से न केवल भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, बल्कि कुछ फैसले भी लिये गये. श्री पांडेय ने बताया कि संगठन को मजबूत करने एवं श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हम अपना दायरा बढ़ायेंगे और इसके लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया जायेगा. इसके तहत इंटक के सदस्यों की संख्या पांच लाख तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. श्री पांडेय ने बताया कि श्रमिकों के हितो के मद्देनजर श्रमिक संगठनों की आपसी लड़ाई को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इंटक की जिला कमेटियों का गठन भी जल्द ही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 13 मई को रानी रासमणि रोड में होने वाले केंद्रीय श्रमिक संगठनों के कानून तोड़ो आंदोलन में भी इंटक हिस्सा लेगा.