अप्रैल महीने में दपूरे के यात्रियों की संख्या बढ़ी
कोलकाता. साउथ-इस्टर्न (दक्षिण-पूर्व) रेलवे द्वारा कई लोकप्रिय लंबी दूरी वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने या वृद्धि किये जाने की प्रक्रिया के फलस्वरूप अप्रैल महीने में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल महीने में साउथ-इस्टर्न रेलवे अंतर्गत ट्रेनों में करीब 30 हजार नये यात्रियों ने सफर किया. गरमी […]
कोलकाता. साउथ-इस्टर्न (दक्षिण-पूर्व) रेलवे द्वारा कई लोकप्रिय लंबी दूरी वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने या वृद्धि किये जाने की प्रक्रिया के फलस्वरूप अप्रैल महीने में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल महीने में साउथ-इस्टर्न रेलवे अंतर्गत ट्रेनों में करीब 30 हजार नये यात्रियों ने सफर किया. गरमी के मौसम में लंबी दूरी वाली कुछ लोकप्रिय ट्रेनों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल महीने में कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गये. जानकारी के मुताबिक लंबी दूरी तय करने वाली कई लोकप्रिय ट्रेनों में कुल 384 अतिरिक्त कोच जोड़े गये थे. इस योजना के फलस्वरूप ट्रेनों में नये यात्रियों की भीड़ के दबाव कम करने में काफी सहायता मिली. साथ ही अप्रैल महीने में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) के तहत साउथ-इस्टर्न रेलवे को करीब 115.48 करोड़ रुपये की आय हुई. पिछले वर्ष यानी वर्ष 2014 के अप्रैल महीने में पीआरएस के तहत करीब 92.67 करोड़ रुपये की आय हुई थी. यानी इस वर्ष अप्रैल महीने में हुई आय में करीब 24.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की वजह से लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेनों की आय अप्रैल में महीने में करीब 1.32 करोड़ रुपये रही. विगत महीने यानी मार्च महीने की तुलना में इन ट्रेनों की आय में करीब 9.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.