सिटी पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था हुई दुरूस्त (फो 4)
– सुमीत कुमार ने किया वेबसाइट का उदघाटन हावड़ा. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था तकनीकी रुप से दुरुस्त करने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से वेबसाइट लांच किया गया है. वेबसाइट का उदघाटन डीसी(ट्रैफिक) सुमीत कुमार ने किया. इस साइट में ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां अपलोड की गयी है. सुमीत कुमार ने बताया […]
– सुमीत कुमार ने किया वेबसाइट का उदघाटन हावड़ा. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था तकनीकी रुप से दुरुस्त करने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से वेबसाइट लांच किया गया है. वेबसाइट का उदघाटन डीसी(ट्रैफिक) सुमीत कुमार ने किया. इस साइट में ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां अपलोड की गयी है. सुमीत कुमार ने बताया कि इस साइट के लांच के बाद वाहन चालकों व उनके मालिकों को लगभग सभी जानकारियां आसानी से मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस से जुड़ी शिकायत भी इस साइट के जरिये दी जा सकती है. शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इस साइट में ट्रैफिक जुर्माने की तालिका भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि किसी भी हालत में ट्रैफिक पुलिस अधिक जुर्माना नहीं वसूल सके. डीसी ने बताया कि शहर में पार्किंग के लिए कुल 14 जगह तय किये गये हैं. इन जगहों की सूची साइट में दी गयी है. गाड़ी चलाने के समय किन कागजातों को रखना अनिवार्य होगा, इसकी भी जानकारी दी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक महीने हावड़ा अदालत में लोक अदालत के जरिये लंबित पड़े ट्रैफिक मामलों को सुलझाया जायेगा. इस महीने 23 तारीख का दिन तय किया गया है.