अदालत की निगरानी में हो पिंगला कांड की जांच : सूर्यकांत
कोलकाता. पिंगला में हुए विस्फोट कांड की जांच अदालत की निगरानी में कराये जाने की मांग माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने गुरुवार को की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस मामले की जांच सीआइडी से कराने के निर्देश पर श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य में कई ऐसी घटनाएं घटीं जिसकी जांच सीआइडी […]
कोलकाता. पिंगला में हुए विस्फोट कांड की जांच अदालत की निगरानी में कराये जाने की मांग माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने गुरुवार को की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस मामले की जांच सीआइडी से कराने के निर्देश पर श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य में कई ऐसी घटनाएं घटीं जिसकी जांच सीआइडी ने की लेकिन उनकी जांच पर भरोसा नहीं होता. यही वजह है कि मामले की जांच अदालत के दिशा निर्देश व निगरानी में किये जाने की मांग वामपंथी कर रहे हैं. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में उद्योग-धंधों का विकास नहीं हो रहा है लेकिन अवैध धंधों का विकास जरूर हो रहा है. इसी का उदाहरण पिंगला कांड है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि पिंगला में घटी घटना की जांच में कई ऐसे तथ्य उजागर हो सकते हैं जिसकी आंच राज्य सरकार व प्रशासन पर भी आ सकती है. फिलहाल इसकी सटीक जांच जरूरी है.