भाटपाड़ा की रिलायंस जूट मिल बंद
कोलकाता : श्रमिक असंतोष का कारण दिखा कर भाटपाड़ा की रिलायंस जूट मिल प्रबंधन ने गुरुवार दोपहर मिल में सस्पेंशन ऑफ वार्क्स का नोटिस लगा दिया. बताया जाता है कि दो घंटे की वेतन कटौती को लेकर मिल में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसके बाद प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष के चलते घाटा होने का […]
कोलकाता : श्रमिक असंतोष का कारण दिखा कर भाटपाड़ा की रिलायंस जूट मिल प्रबंधन ने गुरुवार दोपहर मिल में सस्पेंशन ऑफ वार्क्स का नोटिस लगा दिया. बताया जाता है कि दो घंटे की वेतन कटौती को लेकर मिल में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसके बाद प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष के चलते घाटा होने का कारण दिखा कर मिल को बंद कर दिया. मिल बंद होने से पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. उन्होंने मिल खोलने की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया. शाम में श्रमिक यूनियनों की एक बैठक हुई. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जगदल में चार मिलें बंद हो चुकी हैं.