नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
हुगली. फोन पर धमकी देने के आरोप में बैद्यबाटी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व वाम नेता सुजीत गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धमकी देने का आरोप तृणमूल नेता प्रलय साहा ने लगाया है. प्रलय ने श्रीरामपुर थाने में वाम नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. गुरुवार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर […]
हुगली. फोन पर धमकी देने के आरोप में बैद्यबाटी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व वाम नेता सुजीत गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धमकी देने का आरोप तृणमूल नेता प्रलय साहा ने लगाया है. प्रलय ने श्रीरामपुर थाने में वाम नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. गुरुवार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.