डायमंड हार्बर नूरपुर राजमार्ग र् पर पथावरोध
कोलकाता. डायमंड हार्बर नूरपुर राजमार्ग की मरम्मती की मांग को लेकर दक्षिण 24 परगना के सरिषा मोड़ से लेकर नूरपुर जानेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग को सैकड़ों स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक पथावरोध कर जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक वर्षों से इस राजमार्ग की मरम्मती की मांग के बाद भी सरकार इस समस्या को […]
कोलकाता. डायमंड हार्बर नूरपुर राजमार्ग की मरम्मती की मांग को लेकर दक्षिण 24 परगना के सरिषा मोड़ से लेकर नूरपुर जानेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग को सैकड़ों स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक पथावरोध कर जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक वर्षों से इस राजमार्ग की मरम्मती की मांग के बाद भी सरकार इस समस्या को लेकर कुछ नहीं कर रही है. बाद में चांदपुर उपकुल थाना तथा डायमंड हार्बर के दो नंबर ब्लॉक के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर सड़क जाम को हटाया गया.