मालदा: बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 65 लाख के नकली नोट जब्त

मालदा: नकली नोटों की तस्करी की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ हुआ है. मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा पर 64 लाख 65 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बीएसएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह सफलता बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन के जवानों को मिली है. इससे पहले भी मालदा के विभिन्न क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:32 AM
मालदा: नकली नोटों की तस्करी की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ हुआ है. मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा पर 64 लाख 65 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बीएसएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह सफलता बीएसएफ के 20 नंबर बटालियन के जवानों को मिली है. इससे पहले भी मालदा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर नकली नोटों के साथ तस्करों की धर-पकड़ हुई है, लेकिन एकसाथ इतनी बड़ी मात्र में जाली नोट पहली बार पकड़े गये हैं. बुधवार देर रात को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ के वक्त नकली नोटाें की तस्करी का सरगना बीएसएफ के जाल में फंस गया.

इतने बड़े पैमाने पर नकली नोटों की तस्करी भारत में होने की खबर फैलते ही बीएसएफ, पुलिस व खुफिया विभाग के अफसर हरकत में आ गये. गिरफ्तार शख्स का नाम बरकत अली (22) है. वह बैष्णवनगर थानांतर्गत दौलतपुर गांव का रहनेवाला है. इन नकली नोटों की तस्करी के मामले में बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात का हाथ रहने की संभावना भी बनी हुई है. बीएसएफ के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार शख्स से पूछताछ का सिलसिला जारी रखा है. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2014 में मालदा के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से एक करोड़ 89 लाख 57 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हंै और इन मामलों में 30 लोगों को मालदा के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से गिरफ्तार किया जा चुका है. वर्ष 2015 के सात मई तक अब तक एक करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपये के नकली नोटों को जब्त किया गया है. इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version