जलपाईगुड़ी के मुख्य बाजार में 150 दुकानें खाक
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी के सबसे पुराने बाजार में बीती रात आग लग जाने से कम से कम 150 दुकानें खाक हो गयीं. इसमंे पटाखों की छह दुकानें भी जल गयीं. दीन बाजार परिसर में बीती रात करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में हालांकि अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह जिले […]
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी के सबसे पुराने बाजार में बीती रात आग लग जाने से कम से कम 150 दुकानें खाक हो गयीं. इसमंे पटाखों की छह दुकानें भी जल गयीं. दीन बाजार परिसर में बीती रात करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में हालांकि अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह जिले का मुख्य बाजार है. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 13 दमकल वाहनों ने आग पर सुबह पांच बजे तक काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. आग के पटाखों की दुकान तक फैलने के बाद धमाकों की आवाज आने लगी और धुआं उठना शुरू हो गया. जलपाईगुड़ी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहन बोस ने बताया कि दुकानों में कथित तौर पर सफेद स्प्रीट का गैर कानूनी रूप से भंडारण किया गया था. यह स्प्रीट पेंट्स मंे प्रयुक्त होती है. नुकसान का आकलन करना अभी बाकी है.