पिटायी से डकैतों की मौत
कोलकाता : सुदंरवन में डकैतों के मारपीट से एक वृद्ध की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार देर रात हिगंलगंज के योगेशगंज अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वृद्ध का परिचय नहीं मिल पाया है. उसे गुरुवार को समशेर नगर गांव के झींगाखाली जंगल से बेहोशी की हालत में पाया गया. मारपीट के बाद अपराधियों […]
कोलकाता : सुदंरवन में डकैतों के मारपीट से एक वृद्ध की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार देर रात हिगंलगंज के योगेशगंज अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वृद्ध का परिचय नहीं मिल पाया है. उसे गुरुवार को समशेर नगर गांव के झींगाखाली जंगल से बेहोशी की हालत में पाया गया. मारपीट के बाद अपराधियों ने उसे मिट्टी में गाड़ने का प्रयास किया. अपराधी गड्ढा खोद रहे थे, तभी मछुआरों का एक दल वहां पहुंच गया. वे उसे छोड़ कर भाग गये. उसे गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भरती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर जख्म के काफी निशान पाये गये हैं.