डिप्टी मेयर के साथ 12 मेयर परिषद के सदस्यों ने भी ली शपथ

जल्द ही मेयर परिषद में दो और सदस्य होंगे शामिलकोलकाता. ऐतिहासिक टाउन हॉल के पास मेयर के रुप में शोभन चटर्जी एवं चेयरमैन के रुप में माला राय के शपथ लेने के बाद कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में एक और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. निगम के मासिक अधिवेशन सदन में हुए इस समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:05 PM

जल्द ही मेयर परिषद में दो और सदस्य होंगे शामिलकोलकाता. ऐतिहासिक टाउन हॉल के पास मेयर के रुप में शोभन चटर्जी एवं चेयरमैन के रुप में माला राय के शपथ लेने के बाद कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में एक और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. निगम के मासिक अधिवेशन सदन में हुए इस समारोह में डिप्टी मेयर के साथ 12 मेयर परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. मेयर शोभन चटर्जी ने सबसे पहले डिप्टी मेयर के रुप में इकबाल अहमद को शपथ दिलायी. उसके बाद 12 मेयर परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण की बारी आयी. सबसे पहले स्वपन समाद्दार ने शपथ ग्रहण किया, उनके बाद अथीन घोष, मंजर इकबाल, देवाशीष कुमार, तारक सिंह, देवब्रत मजूमदार, इंद्राणी बनर्जी, शमसुज्जमां अंसारी, रतन डे, अभिजीत मुखर्जी, अमीर उद्दीन एवं राम प्यारे राम ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह के समाप्त होने के बाद मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि फिलहाल किसी के विभाग का बंटन नहीं किया गया है. मंगलवार को सभी मेयर परिषद सदस्यों के विभाग का एलान कर दिया जायेगा. श्री चटर्जी ने बताया कि वह अपनी मेयर परिषद में दो और सदस्य बढ़ायेंगे, पर यह कब होगा और किस-किस को मौका मिलेगा, इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया. मेयर के रूप में शपथ लेने के बाद शोभन चटर्जी ने अपनी दूसरी पारी की औपचारिक शुरुआत भी कर दी. उन्होंने मेयर परिषद के सदस्यों के साथ अपने दफ्तर में बैठक भी की, जिसमें मेयर परिषद के सदस्यों के अलावा कुछ अन्य पार्षद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version