कपड़ा व्यवसायी का शव मिला
हावड़ा. कपड़ा व्यवसायी का झूलते हुए हालत में शव उसी की दुकान के अंदर मिला. मृतक का नाम लियाकत अली (40) है. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के मुंशी डांगा इलाके की है. परिजनों ने इसे हत्या बताया है, क्योंकि मृतक का हाथ व मुंह बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]
हावड़ा. कपड़ा व्यवसायी का झूलते हुए हालत में शव उसी की दुकान के अंदर मिला. मृतक का नाम लियाकत अली (40) है. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के मुंशी डांगा इलाके की है. परिजनों ने इसे हत्या बताया है, क्योंकि मृतक का हाथ व मुंह बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार, लियाकत अली रोजाना दोपहर खाने के लिए घर जाता था, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ. परिजन दुकान पहुंचे. दुकान में ताला बाहर से बंद था. दुकान की खिड़की खोली गयी. वहां लियाकत अली का शव झूल रहा था. परिजनों के मुताबिक, लियाकत की हत्या के बाद शव को पंखे से झूला दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.