15 हेरिटेज भवनों को होगा पुनर्विकास

कोलकाता. राज्य सरकार ने यहां विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हेरिटेज भवनों के पुनर्विकास की योजना बनायी है. राज्य सरकार अब इन हेरिटेज भवनों को का विकास पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए करना चाहती है. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग ने फिलहाल 15 हेरिटेज भवनों का पुनर्विकास व संरक्षण कार्य शुरू किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:05 PM

कोलकाता. राज्य सरकार ने यहां विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हेरिटेज भवनों के पुनर्विकास की योजना बनायी है. राज्य सरकार अब इन हेरिटेज भवनों को का विकास पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए करना चाहती है. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग ने फिलहाल 15 हेरिटेज भवनों का पुनर्विकास व संरक्षण कार्य शुरू किया है. इन 15 हेरिटेज भवनों व स्थल में अलीपुरदुआर स्थित बुक्सा फोर्ट भी शामिल है. इसके विकास के लिए राज्य सरकार ने डेवलपमेंट प्लान बनाया है. इसके साथ-साथ कालिंपोंग स्थित कैथरिन ग्राहम मेमोरियम चैपल, जोड़ाबागान स्थित डफ कॉलेज, पूर्व मेदिनीपुर जिले में महिषादल स्थित रंगीबासन पैलेस, पश्चिम मेदिनीपुर में मुगलमारी, हुगली के चंदननगर स्थित डुपलेक्स पैलेस म्यूजियम, जियागंज स्थित मुर्शिदाबाद डिस्ट्रक्टि म्यूजियम, उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रक्टि म्यूजियम, मालदा में जगजीबानपुर स्थित साइट म्यूजियम, श्रीरामपुर स्थित डैनिश गवर्नर्स हाउस, हेनरी मार्टिन पगोदा, उत्तर 24 परगना के ईच्छापुर स्थित गोविंद मंदिर सहित अन्य हेरिटेज स्थलों का पुनर्विकास किया जायेगा. इसके साथ-साथ राज्य के पर्यटन विभाग ने मध्य कोलकाता स्थित टिरेटी बाजार का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है, इसे पहले मध्य कोलकाता को ओल्ड चाइना टाउन के नाम से जाना जाता था. इस संबंध में कोलकाता नगर निगम ने सिंगापुर की एक कंपनी के साथ समझौता किया है.

Next Article

Exit mobile version