सड़क हादसे में आठ घायल

हल्दिया. कूकड़ाहटी से बालूघाटा के रास्ते में कूकड़ाहाटी से हल्दिया की ओर जा रही एक मिनी बस की ईंट से लदे एक वाहन से टक्कर हो गयी. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. हरिनभाषा इलाके में यह हादसा हुआ. घायलों को हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी घायल स्थानीय इलाके में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:05 PM

हल्दिया. कूकड़ाहटी से बालूघाटा के रास्ते में कूकड़ाहाटी से हल्दिया की ओर जा रही एक मिनी बस की ईंट से लदे एक वाहन से टक्कर हो गयी. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. हरिनभाषा इलाके में यह हादसा हुआ. घायलों को हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी घायल स्थानीय इलाके में ही रहते हैं.