अशोकनगर से चार अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता. अशोकनगर थाना की पुलिस ने एक केमिकल फैक्टरी से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम अरिंदम शील, पापाई दास, अनिवार्ण चटर्जी और दुलाल हलदार बताये गये हैं. पुलिस ने इन चारों के पास से दो पिस्तौल और 40 राउंड गोली बरामद किया है. बताया जाता है कि अंचल का कुख्यात अपराधी गोपाल दे […]
कोलकाता. अशोकनगर थाना की पुलिस ने एक केमिकल फैक्टरी से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम अरिंदम शील, पापाई दास, अनिवार्ण चटर्जी और दुलाल हलदार बताये गये हैं. पुलिस ने इन चारों के पास से दो पिस्तौल और 40 राउंड गोली बरामद किया है. बताया जाता है कि अंचल का कुख्यात अपराधी गोपाल दे के लिए ये चारों रंगदारी वसूली का काम करते थे. गोपाल दे अभी जेल में है. पुलिस इन चारों से पूछताछ कर रही है.