हल्दिया रिफाइनरी को मिला पुरस्कार
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी हल्दिया रिफाइनरी को जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटनेंस (जेआइपीएम) की ओर से वर्ष 2014 के लिए ‘एक्सीलेंस इन कंसिसटेंट टीपीएम कमिटमेंट ‘ के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है. जापान के कोयोटो शहर में कोयोटो इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में आयोजित अवार्ड समारोह में हल्दिया रिफाइनरी के कार्यपालक […]
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी हल्दिया रिफाइनरी को जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटनेंस (जेआइपीएम) की ओर से वर्ष 2014 के लिए ‘एक्सीलेंस इन कंसिसटेंट टीपीएम कमिटमेंट ‘ के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है. जापान के कोयोटो शहर में कोयोटो इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में आयोजित अवार्ड समारोह में हल्दिया रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक (आइसी) एसी मिश्रा व डीजीएम (मरम्मत) एसके दत्ता ने यह अवार्ड ग्रहण किया. गौरतलब है कि हल्दिया रिफाइनरी, गुवाहाटी रिफाइनरी व बंगेगांव रिफाइनरी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित किया जाता है.