वीई कॉमर्शियल ह्वेकिल व अमल ज्योति कॉलेज में करार
कोलकाता : वीई कॉमर्शियल ह्वेकिल ने अमल ज्योति कॉलेज के साथ मिल कर पहला स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ऑटोमोबाइल लैब खोला है. केरल में अमल ज्योति एकर सेंटर के नाम से यह लैब खोला गया है. इसका उद्घाटन केरल के परिवहन, वन व पर्यावरण विभाग के मंत्री थिरुवंचूर राधाकृष्णन ने किया. इस लैब में अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीक बारे […]
कोलकाता : वीई कॉमर्शियल ह्वेकिल ने अमल ज्योति कॉलेज के साथ मिल कर पहला स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ऑटोमोबाइल लैब खोला है. केरल में अमल ज्योति एकर सेंटर के नाम से यह लैब खोला गया है. इसका उद्घाटन केरल के परिवहन, वन व पर्यावरण विभाग के मंत्री थिरुवंचूर राधाकृष्णन ने किया. इस लैब में अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीक बारे में छात्रों को ट्रेनिंग व स्किल डेवलपमेंट के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इंजीनियरिंग करनेवाले छात्रों को काफी फायदा होगा. इस मौके पर अमल ज्योति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पैट्रॉन व कांजीरापल्ल्ी के आर्कल बिशप मार मैथ्यूज, वीई कॉमर्शियल ह्वेकिल्स लिमिटेड के सीइओ विनोद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. वीई कॉमर्शियल के सीइओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि 10 वर्षों में पूरे देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 25 लाख प्रशिक्षित मैनपावर की जरूरत होगी. इस ओर कदम बढ़ाते हुए उनकी कंपनी ने देश के कई क्षेत्रों में सेंटर बनाये हैं.
