सुब्रत ने श्री काशी विश्वनाथ की सेवा को सराहा

फोटो पेज 4 परकोलकाता. जहां भी मानवता पर संकट आता है, देश की स्वयंसेवी संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति सेवा में पहले हाजिर होती है. बाढ़, सूखा, भूकंप कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, खतरों की परवाह किये बिना इस संस्था के कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर वहां पहुुंच जाते हैं. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:05 PM

फोटो पेज 4 परकोलकाता. जहां भी मानवता पर संकट आता है, देश की स्वयंसेवी संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति सेवा में पहले हाजिर होती है. बाढ़, सूखा, भूकंप कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, खतरों की परवाह किये बिना इस संस्था के कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर वहां पहुुंच जाते हैं. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति पश्चिम बंगाल का गौरव है. संस्था की सेवा कार्यों तथा इसके समर्पित सेवाभावी कार्यकर्ताओं की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. ये बातें पश्चिम बंगाल के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने शुक्रवार को कही. उन्होंने नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ समिति के राहत सामग्री से भरे ट्रक को समिति भवन से हरी झंडी दिखा कर नेपाल रवाना किया. इस मौके पर उपस्थित नेपाल के कौंसुल जनरल चंद्र कुमार घिमिरे ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति पहली स्वयंसेवी संस्था है, जिसकी सेवा सबसे पहले भूकंप पीडि़तों तक पहुंची. समिति के प्रधान सचिव राजकुमार बोथरा ने कहा कि नेपाल के भूकंप पीडि़तों के बीच हमारा सेवा कार्य जारी रहेगा. धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष रवि पोद्दार ने किया. इस मौके पर बिमल दीवान, पवन बंसल, सुरेश खंडेलवाल, सुभाष सांवलदावाला, संतोष केसरवानी, संजय जैन, श्याम सुंदर सांगानेरिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सोमवार को राहत सामग्री लेकर एक दल सुरेश खंडेलवाल, सुशील मन्ना एवं उमाशंकर जोशी के नेतृत्व में नेपाल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version