चप्पल पर अमेरिकन राष्ट्रपति ओबामा(फो 4)
हुगली. रिसड़ा के चार नंबर रेल गेट के करीब फूटपाथ पर कई दिन पहले हवाई चप्पल बेचे गये हैं, जिसके ऊपर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की तसवीर व अमेरिका का झंडा अंकित है. खरीदारों ने बताया कि भारी परिमाण में इस तरह के हवाई चप्पल को खुले आम बाजार में बेचा जा रहा […]
हुगली. रिसड़ा के चार नंबर रेल गेट के करीब फूटपाथ पर कई दिन पहले हवाई चप्पल बेचे गये हैं, जिसके ऊपर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा की तसवीर व अमेरिका का झंडा अंकित है. खरीदारों ने बताया कि भारी परिमाण में इस तरह के हवाई चप्पल को खुले आम बाजार में बेचा जा रहा है. चप्पल बनाने वाले कंपनी ने इस प्रकार का घिनौना काम किया है व भारत की तसवीर को क्षति पहंुचाने की कोशिश की है. हालांकि प्रशासन इस मामले में अनभिज्ञ है.