बीएसएफ जवान के परिवार को मिला स्वस्थ रहने का टिप्स
(बीएसएफ का फोटो पेज चार पर बीएसएफ के नाम से है)कोलकाता. रेड क्रास डे के अवसर पर कल्याणी स्थित बीएसएफ की 144 नंबर बटालियन में बीएसएफ जवानों के परिवारवालों को लेकर एक स्वास्थ शिविर लगाया गया. इसमें कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल के चार डॉक्टरों ने बीएसएफ के जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को प्रदूषण […]
(बीएसएफ का फोटो पेज चार पर बीएसएफ के नाम से है)कोलकाता. रेड क्रास डे के अवसर पर कल्याणी स्थित बीएसएफ की 144 नंबर बटालियन में बीएसएफ जवानों के परिवारवालों को लेकर एक स्वास्थ शिविर लगाया गया. इसमें कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल के चार डॉक्टरों ने बीएसएफ के जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को प्रदूषण भरे इस वातावरण में स्वस्थ व सेहतमंद रहने के गुर सिखाये. समय पर भोजन करना, पौष्टिक आहार लेना व सुबह की सैर करना जैसे टिप्स शामिल दिये गये. इस मौके पर 144 नंबर बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बलबीर सिंह के साथ 40 नंबर बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पन्ना लाल के अलावा एक सौ से ज्यादा बीएसएफ के जवान व पांच बीएसएफ की मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे. शिविर में बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के परिवार की महिलाएं भी शामिल हुईं.