बाइक दुर्घटना को लेकर एमएलए हॉस्टल में तोड़फोड़
-दो मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद मचा बवाल- एमएलए हॉस्टल के अंदर छिपा था एक बाइक सवार -उसे ढूंढने के लिए एमएलए हॉस्टल में जा घुसे कुछ लोग, जम कर की तोड़फोड़- पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने सात लोगों को लिया हिरासत में कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एमएलए हॉस्टल के पास शुक्रवार […]
-दो मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद मचा बवाल- एमएलए हॉस्टल के अंदर छिपा था एक बाइक सवार -उसे ढूंढने के लिए एमएलए हॉस्टल में जा घुसे कुछ लोग, जम कर की तोड़फोड़- पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने सात लोगों को लिया हिरासत में कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एमएलए हॉस्टल के पास शुक्रवार शाम को एक बाइक दुर्घटना को लेकर दो लोगों के बीच मार पीट के बाद यह विवाद ऐसा बढ़ा कि गुस्साये लोगों ने एमएलए हॉस्टल के अंदर घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटना में एमएलए हॉस्टल के अधीक्षक भी जख्मी हुए हैं. मामले की जानकारी पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और वहां बवाल व तोड़फोड़ करने के आरोप में कुल सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाम छह बजे के करीब एमएलए हॉस्टल के पास दो बाइक सवार में आपसी टक्कर हो गयी थी. इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में बदल गयी. इसमें एक बाइक सवार पास के एक शोरूम में काम करता था. उसने आसपास की कुछ दुकानों में काम करने वाले युवकों को वहां बुला लिया, जिसे देख कर दूसरा बाइक सवार एमएलए हॉस्टल के अंदर जा छिपा. इसके बाद इलाके के कुछ युवक उस बाइक सवार को खोजते हुए एमएलए हॉस्टल में जा घुसे और अधीक्षक के दफ्तर में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर पूछताछ के लिए सात युवकों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है.