36 दिनों में 39 घोषणाओं पर अमल
– मालदा मंडल और सांतरागाछी में दो अत्याधुनिक लॉड्री कोलकाता. रेलवे ने बुधवार को दावा किया कि इस वित्तीय साल के पहले 36 दिनों में ही रेल बजट की 39 घोषणाओं को अमली जामा पहनाया जा चुका है. इनमें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं व रेलवे के बुनियादी सुधारों की बेहतरी तक की योजनाएं […]
– मालदा मंडल और सांतरागाछी में दो अत्याधुनिक लॉड्री कोलकाता. रेलवे ने बुधवार को दावा किया कि इस वित्तीय साल के पहले 36 दिनों में ही रेल बजट की 39 घोषणाओं को अमली जामा पहनाया जा चुका है. इनमें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं व रेलवे के बुनियादी सुधारों की बेहतरी तक की योजनाएं शामिल हैं. भारतीय रेलवे में यह पहली बार है जब रेलवे के बजट के बाद वित्तीय वर्ष के शुरू होने के मात्र 36 दिनों में ही इतनी बड़े स्तर पर योजनाओं क्रियान्वयन हुआ है. हालांकि रेलवे के अधिकारी इसका श्रेय रेलमंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार रेल बजट पेश होते ही सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के प्रधान मुख्य अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया की बजट में घोषित योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी शुरू रेलमंत्री और रेल राज्यमंत्री केवल निर्देश देकर ही नहीं बैठे, बल्कि सारी योजनाओं की कार्य प्रगति की अपने स्तर से निगरानी भी करते रहे. यदि इस 36 दिनों में बंगाल को हुए फायदे की बात करें तो बजट में देश के विभिन्न इलाकों में घोषित तीन अत्याधुनिक लॉड्रियों में से एक दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी और दूसरी पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में स्थापित हो चुकी है.