Advertisement
आज पिंगला में 12 घंटे की हड़ताल
एसयूसीआइ ने हड़ताल का किया आह्वान सटीक जांच व स्थानीय थाना प्रभारी के निलंबन की मांग पर प्रदर्शन कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका मामले को लेकर विपक्षी दलों की ओर से विरोध शुरू हो गया है. घटना के विरोध में और मामले की सटीक जांच की मांग पर […]
एसयूसीआइ ने हड़ताल का किया आह्वान
सटीक जांच व स्थानीय थाना प्रभारी के निलंबन की मांग पर प्रदर्शन
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका मामले को लेकर विपक्षी दलों की ओर से विरोध शुरू हो गया है. घटना के विरोध में और मामले की सटीक जांच की मांग पर एसयूसीआइ की ओर से आगामी शनिवार को ंिपंगला में करीब 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है. पश्चिम मेदिनीपुर एसयूसीआइ जिला कमेटी के सचिव अमल माइति ने कहा कि हड़ताल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बुलायी गयी है.
पिंगला कांड में स्थानीय लोगों ने कई आरोप लगाये हैं. उन तमाम आरोपों की सटीक जांच होने पर कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं. माइति ने कहा कि पिंगला कांड मामूली घटना नहीं है, काफी पहले से स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि वहां पिंगला स्थित फैक्टरी में बम बनाया जाता था. वहां मुर्शिदाबाद मूल के बच्चों और लोगों को काम करने के लिए लाया जाता था.
स्थानीय लोगों द्वारा काफी पहले से आशंका जतायी गयी थी कुछ अप्रिय घटना घट सकती थी तो पुलिस प्रशासन ने पहले ही कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया? हालांकि उक्त फैक्टरी में बम बनाये जाने की बात को सीआइडी ने खारिज कर दिया है.
इधर इस मामले की सीआइडी जांच को लेकर माइति का कहना है कि उनकी पार्टी को सीआइडी जांच पर भरोसा नहीं है. पहले भी कई ऐसे मामले हुए हैं जिनकी जांच का जिम्मा सीआइडी को मिला था. आरोप के मुताबिक सीआइडी सरकार और प्रशासन के इशारे पर कार्य करती है. मामले की सटीक जांच और स्थानीय थाना प्रभारी को निलंबित किये जाने की मांग पर शुक्रवार को एसयूसीआइ ने जिला के डीएम कार्यालय और स्थानीय थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को 12 घंटे की हड़ताल में तमाम आम लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.
माकपा ने सटीक जांच की मांग दोहरायी
एक बार फिर पिंगला कांड की सटीक जांच की मांग माकपा ने दोहरायी है. शुक्रवार को माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि पिंगला की सटीक जांच इसलिए काफी अहम है क्योंकि इसकी जांच के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिंगला स्थित कारखाने में छोटे पटाखे नहीं बल्कि बम बनाये जाते थे. हालांकि इस बात को सीआइडी ने नकार दिया है. उन्होंने कहां कि स्थानीय लोगों के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही यहां किसी अप्रिय घटना की आशंका काफी पहले से जतायी थी. माकपा की ओर से उन्होंने विस्फोट कांड की जांच अदालत की निगरानी में कराये जाने की मांग की है.
एनआइए टीम से जांच कराने की मांग लोकसभा में उठी
लोकसभा में आज पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के पिंगला में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट का मामला उठा. शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने एक अवैध आतिशबाजी निर्माण फैक्टरी में हुए बम विस्फोट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसमें कई लोग मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भेज कर इस विस्फोट की जांच करानी चाहिए. कांग्रेस सदस्य ने आरोप लगाया कि मेदिनीपुर स्थानीय प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.
पिंगला बम विस्फोट मामले पर याचिका
पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में हुए विस्फोट की जांच केंद्रीय संस्था से कराने की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी. शुक्रवार को वकील रविशंकर चटर्जी ने इस मामले का उल्लेख मुख्य न्यायाधीश की अदालत के समक्ष किया. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर ने कहा कि इस संबंध में याचिका वह दायर करें. मामले को वह देखेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement