रानाघाट में नन गैंगरेप कांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता : नदिया जिले के रानाघाट में एक मिशनरी स्कूल के अंदर गत मार्च महीने में एक नन से गैंगरेप के मामले में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने इस घटना में शामिल मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम मिलन सरकार और ओहिदुल इसलाम उर्फ बाबू है. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:27 AM
कोलकाता : नदिया जिले के रानाघाट में एक मिशनरी स्कूल के अंदर गत मार्च महीने में एक नन से गैंगरेप के मामले में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने इस घटना में शामिल मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम मिलन सरकार और ओहिदुल इसलाम उर्फ बाबू है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरुवार रात सियालदह स्टेशन के पास से दबोचा गया. इस मामले पर सीआइडी के एसओएस (हेडक्वार्टर) चिरंतन बाग ने बताया कि घटना के बाद दोनों रानाघाट से भाग कर सीमा पार बांग्लादेश चले गये थे.
उन्होंने कहा कि घटना के दिन डकैती के रुपये बांटने को लेकर इस गिरोह के सदस्यों में आपस में काफी विवाद हुआ था. इस विवाद को सुलझा कर फिर से यहां आकर यह दूसरे वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इसके पहले सियालदह स्टेशन से दोनों को गुप्त जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों के बयान से पुलिस को पता चला कि अब तक पुलिस के हाथों दबोचे गये इस गिरोह के किसी भी सदस्य ने नन से गैंगरेप नहीं की थी.
गैंगरेप होने के समय वे वहां मौजूद थे और डकैती के मामले में ये शामिल थे. इस मामले में चार अन्य सदस्य फरार है. उन्हीं में से किसी ने नन से गैंगरेप किया होगा. पुलिस दोनों सदस्यों से पूछताछ कर अन्य फरार सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version