प्रेमी की मदद से पति का किया खून, पत्नी गिरफ्तार
कोलकाता : साल्टलेक में गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान सीजी ब्लॉक में एक व्यक्ति पर तेज धार हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार किया था और अब उससे पूछताछ करने पर नया खुलासा हुआ है. आरोपी कुंतल सामंत ने बताया कि मृतक कार्तिक साहा की हत्या की […]
कोलकाता : साल्टलेक में गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान सीजी ब्लॉक में एक व्यक्ति पर तेज धार हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार किया था और अब उससे पूछताछ करने पर नया खुलासा हुआ है. आरोपी कुंतल सामंत ने बताया कि मृतक कार्तिक साहा की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सुजाता साहा ने ही रची थी. पुलिस को पहले से ही इस हत्याकांड में पत्नी पर शक था, आरोपी कुंतल से पूछताछ करने पर यह साफ हो गया कि कार्तिक साहा की पत्नी सुजाता साहा ने 15 दिन पहले इसकी साजिश की थी और पति की हत्या के लिए एक सुपारी किलर को इसकी सुपारी भी दी गयी थी. आरोप है कि कंुतल का कार्तिक की पत्नी सुजाता के साथ पिछले सात महीने से अवैध संबंध था. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दोनों हमेशा साथ-साथ कई बार देखा गया था और कार्तिक साहा को उनका मिलना-जुलना पसंद नहीं था. इसे लेकर कई बार उनका आपस में झगड़ा भी होता था. गौरतलब है कि कार्तिक गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के लिए घर से निकला था, सीजीओ कंप्लेक्स से गुजरने के दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने कार्तिक के सिर पर पीछे से तेजधार हथियार से हमला कर दिया. वह खून से लथपथ काफी देर तक जमीन पर पड़ा रहा. घटना की सूचना विधाननगर पुलिस को दी गयी. विधाननगर पुलिस उसे एक निजी अस्पताल में ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने कार्तिक के सहयोगी को वैशाखी आवासन से गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने पत्नी सुजाता साहा को भी गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सुजाता को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.