कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किये जाने की अपनी लंबित मांग उनके सामने रखी. नेताजी के पौत्र चंद्रकुमार बोस ने मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बोस परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कहा कि नेताजी से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की है.’’ बोस ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां राजभवन में मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत की.
उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए उनकी मांग पर प्रधानमंत्री का काफी सकारात्मक रुख रहा. बोस ने कहा, ‘‘मोदी जी ने हमसे कहा कि ऐसी चीजें दो तीन बैठकों में सुलझायी नहीं जा सकतीं. उन्होंने हमें दिल्ली आने का आमंत्रण दिया और हमसे कहा कि हमें, बोस परिवार, नेताजी के अध्ययनकर्ताओं, सरकारी प्रतिनिधियों को एकसाथ बैठना चाहिए तथा मामले पर चर्चा करनी चाहिए और हम सभी को इस पर काम करना चाहिए.’’