प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बडी योजनाओं की शुरुआत की

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. समय से 45 मिनट पूर्व यहां पहुंचे प्रधानमंत्री का राज्यपाल केएन त्रिपाठी और प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री अमित मित्र ने अगवानी की. बाद में उन्होंने एक पेंशन और दो बीमा योजनाओं की सौगात देश को दी. इन योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:11 AM
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. समय से 45 मिनट पूर्व यहां पहुंचे प्रधानमंत्री का राज्यपाल केएन त्रिपाठी और प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री अमित मित्र ने अगवानी की. बाद में उन्होंने एक पेंशन और दो बीमा योजनाओं की सौगात देश को दी. इन योजनाओं के नाम हैं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना. प्रधानमंत्री कोलकाता में जैसे ही इन योजनाओं का एलान किया उसी समय देश भर में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में भी इन्हें लांच किया किया गया, जिसमें संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया.
नयी स्कीम में देश का हर आदमी 12 रु पये सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा, 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ ले सकेगा. इसी तरह असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन का लाभ मिल सके, उसके लिए केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को भी लांच किया है. दुर्घटना बीमा का लाभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन बीमा का लाभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लिया जा सकेगा.
गरीबों को विकास की धारा से जोड़ेंगे:मोदी
सामाजिक सुरक्षा की बड़ी पहल को लांच करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 80 से 90 फीसदी लोगों के पास कोई इंश्योरेंस नहीं है, उनके पास पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं देश के इन्हीं लोगों के लिए हैं. मोदी ने कहा, ‘देश का कितना भी विकास हो, लेकिन इसका फायदा गरीब को न हो तो ऐसा विकास अधूरा है. हम इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों को विकास की धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं.’
नक्सलियों के बंद के दौरान तोड़फोड़
पीएम की छत्तीसगढ़ यात्रा के विरोध में नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के दौरान नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में नक्सलियों ने रेल की पटरी में तोड़फोड़ की. बंद के चलते इस मार्ग पर रेलों की आवाजाही बंद है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकलूर और कुमार सांकला गांव के मध्य नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल मार्ग की रेल लाइन में तोड फोड़ की.

Next Article

Exit mobile version