न्यूज इन नंबर्स : देह व्यवसाय के लिए नाबालिगों को बेचे जाने के मामलों पर पूरी तरह अंकुश नहीं

पूरे देश में देह व्यवसाय के लिए नाबालिग लड़कियों के बेचे जाने के मामलों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 372 के तहत मामले दर्ज किये जाते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की माने तो पूरे देश में बंगाल में ऐसी घटनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

पूरे देश में देह व्यवसाय के लिए नाबालिग लड़कियों के बेचे जाने के मामलों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 372 के तहत मामले दर्ज किये जाते हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की माने तो पूरे देश में बंगाल में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती है. बंगाल के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में भी नाबालिग लड़कियों को बेचे जाने के मामले दर्ज किये गये हैं. रिपोर्ट पर गौर करें, तो वर्ष 2009 से 2013 तक यानी पांच वर्षों में देश में देह व्यवसाय के लिए नाबालिग लड़कियों के बेचे जाने के करीब 508 मामले दर्ज किये गये, जबकि इस अंतराल में बंगाल में ऐसे करीब 376 मामले और महाराष्ट्र में करीब 20 मामले दर्ज किये गये.देश में नाबालिग लड़कियों को बेचने के मामले :वर्ष मामले2013100201210820111132010130200957बंगाल में नाबालिग लड़कियों को बेचने के मामले :वर्ष संख्या2013692012562011872010115200949महाराष्ट्र में नाबालिग लड़कियों को बेचने के मामले :वर्ष संख्या201313201202201102201001200902

Next Article

Exit mobile version