13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला फुटबॉलर की मदन ने की मदद

कोलकाता. सरकारी अस्पताल के अंधेरे कक्ष में पड़ी घायल महिला फुटबॉलर कुसुमिता दास को रोशनी में लौटाने की व्यवस्था जेल अस्पताल में बंद खेल मंत्री मदन मित्रा ने की है. बंगाल व देश की इस विख्यात फुटबॉलर को वुडबर्न के अंधेरे घर से ऊपरी मंजिल के शीतताप नियंत्रित कक्ष में ले जाया गया है. ऐसा […]

कोलकाता. सरकारी अस्पताल के अंधेरे कक्ष में पड़ी घायल महिला फुटबॉलर कुसुमिता दास को रोशनी में लौटाने की व्यवस्था जेल अस्पताल में बंद खेल मंत्री मदन मित्रा ने की है. बंगाल व देश की इस विख्यात फुटबॉलर को वुडबर्न के अंधेरे घर से ऊपरी मंजिल के शीतताप नियंत्रित कक्ष में ले जाया गया है. ऐसा मंत्री के निर्देश पर किया गया है. बायें पैर में ऑपरेशन के कारण ऊपरी मंजिल पर जाना कुसुमिता के लिए कठिन था. कुसुमिता के भाई विमान दास को मंत्री ने अस्पताल के अपने कक्ष में बुलाया और कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि कुसुमिता निचली मंजिल में है. अब उसे कोई समस्या नहीं होगी. स्वस्थ होने पर उसकी नौकरी की व्यवस्था भी वह कर देंगे. कुसुमिता ने कहा कि वह मंत्री से एक हफ्ते पहले ही मिलना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने रोक दिया था. उसे व उसके परिवार को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं मिल पाती. उसके पिता को ऑपरेशन के लिए जमीन बंधक रखनी पड़ी है. कुसुमिता की समस्या की खबर देश भर में फैल गयी थी. उसकी सहायता के लिए कई अन्य भी आगे आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें