हेरिटेज के फेस्ट यूथोपिया-2015 में छात्रों ने दिखायी हुनर
फोटो पांच पर (हेरिटेज यूथोपिया के नाम से)-कोलकाता. हेरिटेज स्कूल द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट-यूथोपिया 2015 का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने किया. इस अभिनेत्री ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू व […]
फोटो पांच पर (हेरिटेज यूथोपिया के नाम से)-कोलकाता. हेरिटेज स्कूल द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट-यूथोपिया 2015 का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने किया. इस अभिनेत्री ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू व वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी अटल, कल्याण भारती ट्रस्ट के सीइओ प्रदीप अग्रवाल व कैंपस प्रशासक कमांडर एस दे भी उपस्थित रहे. इस फेस्ट में डीपीएस, रूबी पार्क, डॉन बास्को स्कूल, पार्क सर्कस, सेंट जेवियर्स स्कूल, ला मार्टिनीयर स्कूल फॉर गर्ल्स एंड ब्वॉयज, अक्षर स्कूल, एमसीकेवी विद्यापीठ, अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन, एम पी बिरला फाउंडेशन सहित 22 से ज्यादा स्कूलों ने भाग लिया. फेस्ट में विभिन्न तरह की गतिविधियां जैसे एडी-स्पूफ, कॉमेडी स्ट्रीप, एनजीओ इवेंट, फैशन शो, क्रिएटिव राइटिंग, स्क्रप्टि राइटिंग, फुटबॉल, लोंग टेनिस, व क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओवरऑल विजेता हेरिटेज स्कूल रहा. वहीं डीपीएस, रूबी पार्क द्वितीय स्थान पर रहा. सेंट जेवियर्स स्कूल तीसरे स्थान पर व एम पी बिरला फाउंडेशन चौथे स्थान पर रहा. कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में 1000 से ज्यादा छात्रों, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने भाग लिया. अंतिम सत्र में अतिथि परफॉरमेंस के रूप में सचिन-जिगर का कार्यक्रम काफी शानदार रहा. फेस्ट में भाग लेने वाले छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिये.