उलबेडि़या में पटाखा जब्त(फो 4)
हावड़ा. पश्चिम मिदनापुर के पिंगला स्थित एक पटाखा बनाने के कारखाना में विस्फोट से 12 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण पुलिस ने अभियान चलाकर उलबेडि़या के खालीसानी में पटाखा बनाने वाली एक कारखाना को जब्त किया है. पुलिस ने यहां से आलोक दास को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में पटाखा, बारूद व कल […]
हावड़ा. पश्चिम मिदनापुर के पिंगला स्थित एक पटाखा बनाने के कारखाना में विस्फोट से 12 लोगों की मौत के बाद ग्रामीण पुलिस ने अभियान चलाकर उलबेडि़या के खालीसानी में पटाखा बनाने वाली एक कारखाना को जब्त किया है. पुलिस ने यहां से आलोक दास को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में पटाखा, बारूद व कल पूरजों को जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीण हावड़ा के कई जगहों पर अवैध ढंग से पटाखा बनाया जाता है. ग्रामीण पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.