बंधन को रिजर्व बैंक के अंतिम लाइसेंस का इंतजार

कोलकाता. सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआइ ) बंधन को 1020 करोड़ रूपये का नया इक्विटी निवेश मिला है. सिंगापुर का जीआइसी सॉवरेन फंड उसका नया शेयरधारक बना है. बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन सीएस घोष ने बताया कि हमंे आइएफसी, सिडबी व जीआइसी से 1020 करोड़ रुपये की इक्विटी मिली है. बंधन का इरादा अक्तूबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

कोलकाता. सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआइ ) बंधन को 1020 करोड़ रूपये का नया इक्विटी निवेश मिला है. सिंगापुर का जीआइसी सॉवरेन फंड उसका नया शेयरधारक बना है. बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन सीएस घोष ने बताया कि हमंे आइएफसी, सिडबी व जीआइसी से 1020 करोड़ रुपये की इक्विटी मिली है. बंधन का इरादा अक्तूबर से बैंकिंग परिचालन शुरू करने का है. आइएफसी ने 344 करोड़ रुपये, सिडबी ने 35 करोड़ व जीआइसी से 640 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया है. इस तरह बंधन का पूंजी आधार बढ़ कर 2616 करोड़ रुपये हो गया है. श्री घोष ने कहा कि रिजर्व बैंक को इस घटनाक्रम के बारे मंे सूचित किया गया है. उसके बाद ही वह अंतिम बैंकिंग लाइसेंस देगा. बंधन एक संपूर्ण बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया मंे है. उसे रिजर्व बैंक से अप्रैल 2014 मंे 18 महीने मंे बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version