सातवें वेतन आयोग की टीम ने किया विभिन्न सैन्य ठिकानों का दौरा
कोलकाता. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की एक 12 सदस्यीय टीम इन दिनों उत्तर-पूर्व स्थित सेना के विभिन्न ठिकानों का दौरा कर रही है. आयोग के चेयरमैन जस्टिस एके माथुर के नेतृत्व में आयी इस टीम ने असम स्थित दिनजान मिलिटरी स्टेशन का दौरा किया. सेना, इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स एवं असम राइफल्स के प्रतिनिधियों ने […]
कोलकाता. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की एक 12 सदस्यीय टीम इन दिनों उत्तर-पूर्व स्थित सेना के विभिन्न ठिकानों का दौरा कर रही है. आयोग के चेयरमैन जस्टिस एके माथुर के नेतृत्व में आयी इस टीम ने असम स्थित दिनजान मिलिटरी स्टेशन का दौरा किया. सेना, इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स एवं असम राइफल्स के प्रतिनिधियों ने आयोग की इस टीम को इलाके की जमीनी स्थिति, सुरक्षा बलों को इस दुर्गम इलाके में मिलने वाली चुनौतियों व परेशानियों के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया. टीम ने खोंसा स्थित असम राइफल्स के बेस का भी दौरा किया और जवानों से बातचीत भी की. केंद्रीय वेतन आयोग की टीम ने सुरक्षा बलों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है.