बजाज ऑटो ने दो पहिये वाहन में 23 फीसदी बाजार में हिस्सेदारी का रखा लक्ष्य

कोलकाता. बजाज ऑटो ने दो पहिये वाहन के क्षेत्र में बाजार में भागीदारी 17 फीसदी से बढ़ा कर 23 फीसदी करने का लक्ष्य रखा. सोमवार को पल्सर स्पोर्ट्स सीरिज एएस 200, एएस 150 तथा रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक पल्सर आरएस 200 के लांच के अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष इरिक वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

कोलकाता. बजाज ऑटो ने दो पहिये वाहन के क्षेत्र में बाजार में भागीदारी 17 फीसदी से बढ़ा कर 23 फीसदी करने का लक्ष्य रखा. सोमवार को पल्सर स्पोर्ट्स सीरिज एएस 200, एएस 150 तथा रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक पल्सर आरएस 200 के लांच के अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष इरिक वास ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि परियोजना का विकास मुख्यत: 100 सीसी बाइक के प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि देश की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर 100 सीसी बाइक के प्रदर्शन में गिरावट आयी है. ग्रामीण और शहरी बाजार दोनों ही श्रेणी में यह गिरावट दर्ज की गयी है, पिछले वर्ष की तुलना में यह गिरावट सात से आठ फीसदी है, लेकिन उन्होंने आशा जतायी कि प्रदर्शन में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी स्पोर्ट्स बाइक क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी बढ़ा कर 50 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि रेसिंग क्षेत्र में उन लोगों ने कदम ही रखा है. वे लोग प्रत्येक माह 10 हजार मोटरसाइकिल बिक्री के प्रति आशावादी हैं. पल्सर सीरिज के तहत तीसरी बाइक इस वर्ष जून-जुलाई में लांच की जायेगी. उन्होंने संकेत दिया कि कंपनी 370 सीसी बाइक लांच कर सकती है.